वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूती के साथ लागू किया जाये: - अनन्त अग्रवाल

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव ने बरिष्ठ पुलिश अधीक से मांग की कि अक्टूबर माह में दीपावली का त्यौहार है बाजारों में भीड होने लगी लगी है।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूती के साथ लागू किया जाये. चार पहिया बाहनों का बाजार में दीपावली तक आने पर रोक लगे तथा शहर के प्रमुख चौराहों – तहसील चौराहा, गाडी पुरा चौराहा, राजागंज चौराहा, नौरंगाबाद चौराहे, साबीत गंज तिराहा पर ट्रैफिक पुलिश लगे और वह आवागमन को व्यवस्थित रखे. बाजारों में पुलिश व्यवस्था न होने से ट्रैफिक व्यवस्था गडबडा रही है जिस कारण बाजारों में भीड के कारण जाम जैसी स्थिति देखी जा सकती है. व्यापार मन्डल क ई बार अनुरोध कर शहर में वन बे ट्रैफिक व्यवस्था की मांग कर चुका है।
अनन्त अग्रवाल ने व्यापारियों से भी अपील की कि वह भी अपनी दूकानों पर आने वाले ग्राहकों से दो पहिया बाहन सही ढंग से खडा करने का अनुरोध करते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर