एक दुकान का शटर चोरी, दूसरी से बोर्ड और लाइट चोरी

भास्कर समाचार सेवाद

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक जगह से दुकान का शटर अखाड़ा कर ले गए। जबकि दूसरी जगह लाइट और बिजली के बोर्ड चोरी कर लिए।
कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित केशव कोशिक पुत्र रामकुमार कौशिक की एक खाली बंद पड़ी दुकान का शटर अज्ञात चोर उखाड़कर चोरी कर ले गए। सुबह दुकान मालिक जब दुकान की तरफ गया तो वहां देखा की उसकी दुकान का शटर गायब है।यह देखकर उसके होश उड़ गए और उसने कोतवाली पहुंचकर शटर चोरी की तहरीर दी है। दूसरी वारदात बाजार माधवदास स्थित कपिल गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल की गोयल इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है।रात्रि में करीब 3:00 बजे एक अज्ञात युवक दुकान के बाहर लगे लाइट व बोर्ड उखाड़ कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी है। उक्त वारदातों को देखकर लगता है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश