मां के नाम एक पौधा : पनियरा में 800 वृक्षों का वृहद वृक्षारोपण अभियान

पनियरा/ महराजगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद महाराजगंज के बाक़ी रेंज अंतर्गत पनियरा क्षेत्र के चंदनचाफी गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 800 वृक्षारोपण किया गया पौधे रोपे गए। जिसमें रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा एवं श्री संत साइन सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक-एक वृक्ष अपने मां के नाम पर लगाया


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी मां के नाम पर एक पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा, “वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और भविष्य की पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपने मां के नाम पर जरूर लगाए।”


अपने संबोधन में विधायक ने स्थानीय नागरिकों से अपील किया कि “पौधों को लगाना आसान है, लेकिन उनकी सुरक्षा और देखभाल अधिक महत्वपूर्ण है। ये पौधे तब ही सजीव बनेंगे जब आप इन्हें अपने बच्चों की तरह पालेंगे। पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
गोरखपुर वन प्रभाग के डीएफओ विकास यादव ने वृहद वृक्षारोपण को पर्यावरण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, “जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वृक्षारोपण एक कारगर उपाय है। आज लगाए गए ये पौधे आने वाले वर्षों में छांव, ऑक्सीजन और हरियाली के स्रोत बनेंगे।” उन्होंने इस जनसहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना ऐसा कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता।


इस मौके पर रेंजर जगदंबा पाठक वन दरोगा मनीष तिवारी अजीत पति त्रिपाठी, आलोक यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु