पवन पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सिकंदराराव। नगर से नैनीताल को एक गाड़ी द्वारा सेर करने निकले चार युवकों में से एक 35 वर्षीय युवक की बरेली के पास भोजीपुरा पर ट्रैक्टर एवं गाड़ी की भिड़ंत में मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनका इलाज अलीगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गगन प्रताप उम्र 35 वर्ष पुत्र विक्रम सिंह निवासी सहादतपुर, हाल निवासी देहली ऑटोमोबाइल जीटी रोड, रोहित पुत्र पप्पू, धीरू पुत्र सुभाष निवासीगण गांव सराय व मोहित पुत्र सुशील निवासी गांव मुगलगढ़ी एक गाड़ी से नैनीताल को गए थे। तभी बरेली से आगे भोजीपुरा पर एक महिला को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। जिसमे रोहित, धीरू, मोहित गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनका इलाज अलीगढ़ के परी अस्पताल में चल रहा है जबकि गगन प्रताप की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव उसके पैतृक गांव सहादतपुर में पहुंचने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। उस पर छह वर्षीय पुत्र गौरव एवं तीन वर्षीय पुत्र मन्नू है।
खबरें और भी हैं...
करोड़ों रुपये का पैकेज छोड़कर प्रयागराज में धुनी रमा रहे युवा आईआईटियन बाबा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
मौनी अमावस्या पर्व के लिए करें मुकम्मल और युद्धस्तर पर तैयारियां : मुख्य सचिव
देश, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
दिल्ली चुनाव के बीच आप का कांग्रेस को तगड़ा झटका, केजरीवाल ने इस नेता को पार्टी में कराया…
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025