
सिलीगुड़ी। मिरिक के निकट गयाबाड़ी में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस घटना में कार में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए है। मृतक का नाम तर्के लामा है। घायलों के नाम गणपत प्रसाद, इस्लामुद्दीन अंसारी, ननका आलम, राजू छेत्री व दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे एक कार यात्रियों को लेकर मिरिक से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी। तभी गयाबाड़ी क्षेत्र में मोड़ लेते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से तर्के लामा नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायलों को आनन-फानन में बरामद कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से मोड़ लेने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना में बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पाकर गयाबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।