
एक महिला की हिम्मत और लगन की कहानी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ये कहानी है 30 साल की नैट सेडिलो (Nat Cedillo) की, जो अपनी पढ़ाई के लिए हर हफ्ते 6000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करती हैं। यह जानकर हर कोई हैरान रह गया है कि कोई इंसान सिर्फ एक दिन की क्लास के लिए इतनी दूर यात्रा कैसे कर सकता है।
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नैट अपने पति सैंटियागो के साथ मैक्सिको सिटी में रहती हैं। लेकिन वह हर हफ्ते सोमवार को सुबह 4 बजे निकलकर न्यूयॉर्क जाती हैं, जहां वह एक लॉ स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। क्लास अटेंड करने के बाद वह मंगलवार शाम को वापस फ्लाइट पकड़कर अपने घर लौट आती हैं। इस तरह वो हर हफ्ते करीब 6000 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं।
अब सवाल उठता है कि आखिर वो न्यूयॉर्क जाकर वहीं क्यों नहीं रहतीं?
इस बारे में खुद सेडिलो ने बताया कि न्यूयॉर्क में रहना-खाना मैक्सिको के मुकाबले काफी महंगा है। ऐसे में हर हफ्ते फ्लाइट का खर्च उठाना उन्हें वहां रहने की तुलना में ज्यादा सस्ता पड़ता है। जनवरी से अब तक उन्होंने अपनी यात्रा, खाने-पीने और रहने पर करीब 1.7 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।
नैट मानती हैं कि ये जीवनशैली आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “हर हफ्ते इतनी लंबी यात्रा करना शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला है, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं किस मंज़िल की ओर बढ़ रही हूं।” दरअसल, नैट एक लॉ स्टूडेंट हैं और उनका सपना है कि वो एक इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉयर बनें। इस समय उनका आखिरी टर्म चल रहा है और वो जल्द ही न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम देने वाली हैं।