शाहजहांपुर में 69 हजार के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में कांट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 69500 हजार रूपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।

कांट थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि सूचना पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम ददरौल मोड़ के पास से थाना निगोही क्षेत्र के गांव ऊनकला निवासी साहिल हसन उर्फ सन्ने को गिरफ्तार किया। उसके पास से तलाशी में पांच सौ रूपये के 129 और दो सौ रूपये के 25 कूटरचित नोट बरामद हुए। नकली नाेट बरामद हाेने पर आराेपित से पूछताछ की गई।

आराेपित ने बताया कि वह दिल्ली में एक दुकान पर जींस कटिंग का काम करता है, जहां उसकी मुलाकात कासगंज जिले के फाजिल से हुई थी, जाे नकली नोटों का कारोबार करता है। जान पहचान होने के बाद फाजिल से नकली नोट लेकर उन्हें बड़ी ही आसानी से जनता के बीच चला देता है। फाजिल से ही उसने

50 हजार रूपये के बदले एक लाख रूपये के नकली नोट लिए थे और उन्हें लेकर शाहजहांपुर आ रहा था। इस दौरान उसने रास्ते मे लगभग 30 हजार रुपये के नकली नोट चला भी दिए और जो नकली नोट बचे थे उन्हें वो कांट क्षेत्र में चलाने आया था, तभी पकड़ लिया गया। पुलिस ने साहिल के साथ फाजिल के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर ली है। आराेपित साहिल को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं फाजिल की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें