डेढ़ माह पूर्व सर्राफ की दुकान से हुई लाखों की चोरी, खुलासे को लेकर कोतवाल से मिला व्यापार मण्डल 

मीरगंज: विगत डेढ़ माह पूर्व सर्राफ की दुकान से नगदी व सोने चांदी के तकरीबन 20 लाख रूपये कीमत की हुई चोरी के खुलाशे की मांग को लेकर गुरूवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से मिला। वही काफी समय बीतने के बाबजूद घटना का खुलाशा न होने पर नाराजगी भी व्यक्त की। व्यापार मण्डल का कहना है कि पुलिस की ओर से खुलाशे हेतु आगामी एक अगस्त तक का समय मांगा गया है। उसके बाद ही व्यापार मण्डल अगले की रणनीति तय करेगा।

बता दें कि मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी कौशल गुप्ता मुख्य बाजार में ग्रामीण बैंक शाखा के समीप कपड़ा एवं जेवरातों की संयुक्त दुकान संचालित करते हैं। विगत 08 जून की रात्रि दौरान अज्ञात चोरों ने पीछे मकान का जाल हटाकर एवं दरबाजे के नीचे से घुस कर नगदी समेत तकरीबन 20 लाख रूपये के सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलाशा मीरगंज पुलिस डेढ़ माह बीतने के उपरांत भी नहीं कर पाई जिससे व्यापार मण्डल में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरूवार को उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में अल वकील, अतुल अग्रवाल व उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई मीरगंज के अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता, महामंत्री जीशान अंसारी, अरविन्द गंगवार, प्रमोद रस्तोगी, सरदार रंजीत सिंह, रामपाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, लवकुश गुप्ता, कौशल गुप्ता के साथ मीरगंज कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह से मिले। मीरगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से आगामी एक अगस्त तक खुलासे का वादा किया है। यदि पुलिस समय रहते खुलासा नहीं कर पाती है तो फिर अगले की रणनीति तय की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें