आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी बोले- ‘ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं…’

Rahul Gandhi on Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आए फैसले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली-एनसीआर से कुत्तों को हटाने के विषय पर राहुल गांधी ने कहा कि बेजुबान जानवर कभी समस्या नहीं बन सकते। राहुल गांधी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया है जिसमें आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर निर्देश दिए गए थे।

दरअसल, बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुनाया था, जिसपर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली एनसीआर से सभी कुत्तों को हटाने पर राहुल गांधी का कहना है कि बेजुबान जानवर कभी कोई समस्या नहीं हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पीछे ले जाने वाला कदम है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “दिल्ली एनसीआर से सारे आवारा कुत्ते हटाने का आदेश मानव और विज्ञान को कई दशकों पीछे ले जाएगा। यह बेजुबान आत्माएं कभी समस्या नहीं हो सकते, जिन्हें मिटाया जा सके। बिना किसी ज्यादती के आवारा कुत्तों को पनाह देने, वैक्सीनेशन करवाने और कम्युनिटी केयर की मदद से गलियों को सुरक्षित रखा जा सकता है।”

यह भी पढ़े : निकाह का झांसा देकर प्रेमी ने किया दु्ष्कर्म, गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात, 8 माह तक कराया वेश्यावृत्ति का काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल