घटना के दूसरे दिन मृतक बच्चों के गांव पहुंची सदर विधायक परिजनों को बधांया ढांढस

भास्कर समाचार सेवा

इटावा/उदी। सोमवार को मिट्टी का टीला धसकने से हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद गांव के लोगों में शोक व्याप्त है। और पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। हर एक आने जाने वालों की आंखें नम दिखाई दे रही है। लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना बंधा रहे हैं। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को शोकाकुल परिवारों से मिलने सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया पहुंची जहाँ परिजनों को ढाढंस बंधाया। और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घडी हम आपके साथ है, और ईश्वर इन पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। वहीं सदर विधायक ने पीडित परिवारों को अपनी तरफ से हर संभव राहत देने का आश्वासन दिया है। इसके बाद बढपुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत गांव मे पहुंचे हादसे में तीन बच्चों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की, और परिवारों के साथ बैठकर सांत्वना दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान मिहौली जगसिंह वघेल से कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र है उन लोगों की लिस्ट बनाकर जल्द से जल्द प्रशासन को भेजने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत