
लखनऊ। राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में खरीदारी करने निकली महिला से टप्पेबाज ने खाने के पैसे मांगने के बहाने बातों में फंसाकर गले की चेन पार कर दी। बहरहाल पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से टप्पेबाजों को तलाश रही। जानकारी के अनुसार रकाबगंज के रहने वाले युसूफ खान की पत्नी जीनत खान सोमवार को काम के लिए घर से निकली और ई-रिक्शा पर बैठी जहां दो युवक और आकर बैठ गए उन्होंने कहा भूख लगी पैसे हो तो दे दो और कहा सिर्फ 50 रुपए है, चारबाग चल कर खाना खिला दो पीड़िता लेकर पहुंची जहां बातों में फंसाकर चेन और तीन अंगूठी उतरवाकर पानी पीने की बात बोलकर फरार हो गए।