न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जे के आरोप में पिता–पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नूरपुर । यायालय के आदेश पर जबरन ज़मीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में पिता पुत्र के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ। थानाक्षेत्र के गांव रेहटा बिल्लोच निवासी मारूफ खान ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने गांव निवासी शादाब खान से करीब सात वर्ष पूर्व खाता संख्या 75 में कुछ ज़मीन एक लाख रुपये में खरीदी थी।बार बार कहने के बावजूद शादाब ने उक्त ज़मीन की रजिस्ट्री नहीं की।पीड़ित का आरोप है कि गत 9 अक्टूबर को वह उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा था इस दौरान शादाब खान ने अपने पिता अमीर हुसैन के साथ आकर निर्माण कार्य रोक दिया तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस व एसपी से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।न्यायालय ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश पुलिस को दिए।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी शादाब खान व अमीर हुसैन की खिलाफ़ मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें