
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित प्राचानी शिव गुफा मंदिर में सावन माह शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह तड़के से ही मंदिर परिसर में भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। प्रत्येक भक्त अपनी मनोकामनाओं को लेकर जल, दूध, पंचामृत, बेलपत्र और धतूरा आदि पूजा सामग्री का भोग लगाकर भगवान शिव को प्रसन्न करने पहुंचे हैं। विभाग सरकार द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, साथ ही लंबी कतारों के बावजूद भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन ने पेयजल, प्रसाद वितरण और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है। सावन शिवरात्रि के मौके पर प्रीत विहार में स्थित प्राचीन शिव गुफा मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है,क्योंकि मंदिर में भगवान भोलेनाथ को तीन जगह जल चढ़ाया जाता है। पहले स्थान शिव परिवार, दूसरा स्थान चलित 111 शिव लिंग और तीसरा 24 फूट में विराजमान 12 ज्योतिर्लिंग शिवलिंग जो मंदिर का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां भक्त अपने आराध्य भोलेनाथ को प्रसन्न कर परिवार और समाज की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। सावन शिवरात्रि के खास अवसर पर भक्तों ने गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा। इसी क्रम में मीडिया से बातचीत में एक भक्त ने कहा कि अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान पहले गंगोत्री से मां गंगा का पवित्र जल लिया, उसके बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर भोले बाबा को जल अर्पित किया, साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली के इस प्राचीन शिव गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को अर्पित कर अपनी कांवड़ यात्रा पूरी की। भोलेनाथ की कृपा से यात्रा सफल रही, वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इतने पवित्र स्थलों पर जल चढ़ाकर लौटे हैं। हर उम्र के भक्त लगा रहे भोलेबाबा के दरबार में हाजिरी लगाने में लाइन लगाकर खड़े हुए है। सावन शिवरात्रि के खास मौके पर आप पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। केजरीवाल ने कहा है कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे