हरिओम अग्रवाल
डिबाई । नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद के मंदिरों पर व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने तहसील डिबाई के अंतर्गत बेलोन माता मन्दिर पहुँचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि बेलोन माता का मंदिर विश्व प्रसिद्ध होने से यहां पर दूर दूर से अन्य दिवसों के साथ ही नवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। अतः आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, विद्युत आदि आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। नवरात्रि के अवसर पर साफ सफाई की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, उप जिलाधिकारी डिबाई, तहसीलदार डिबाई सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।