टूंडला रेलवे स्टेशन पर भाई दूज के मौके पर आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान

टूंडला। जिला फिरोजाबाद भाई दूज पर होनी वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों ने प्‍लेटफॉर्मों पर चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ के जवान सारे दिन प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाते रहे।
रेलवे स्‍टेशन पर आरपीएफ के जवानों की सक्रियता का ही परिणाम रहा कि भाई दूज के दिन किसी बहन के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी। प्लेटफार्म नंबर एक से सात व सर्कुलेटिंग एरिया के चप्‍पे-चप्‍पे पर फोर्स तैनात रहा। इधर, छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में पीछे आ रही भीड़ से कई महिलाएं ट्रेन में नहीं चढ़ सकी। कंपनी कमांडर अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें