भास्कर समाचार सेवा
(मथुरा)नौहझील। कस्बा नौहझील में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजना रोड़ स्थित ठाकुर राधा श्याम सुंदर मंदिर पर ठाकुरजी ने चरण दर्शन के सर्वांग दर्शन दिये।इस अवसर पर मंदिर में फूलबंगला, भजन संध्या व सत्तू प्रसाद का वितरण का भव्य आयोजन हुआ जो कि साल में एक बार अक्षय तृतीया पर होता है।मंदिर महंत ईश्वर चंद शास्त्री जी ने जानकारी हुए बताया कि भयानक गर्मी से जनता को ठंडक पहुंचाने की अवस्था से ठाकुरजी को फुव्वारों के साथ फूलबंगला के दर्शन होंगे।अक्षय तृतीया का महत्व कभी क्षीर्ण न होने वाले अक्षय पूर्ण प्राप्ति हेतु भगवान के चरण दर्शन के साथ सर्वांग दर्शन का आज के दिन विशेष महत्व बताया गया है।जो सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले व सुख समृद्धि देने वाले हैं।जो आज के दिन भगवान के चरण दर्शन करते हैं उन्हें भगवान की अखंड भक्ति प्राप्त होती है।इस मौके पर मंदिर पुजारी रामवीर लवानियां,नारायण गुप्ता, मनोज पाठक,चुनचुन पाठक, मयंक पाठक, सुखवीर पांचाल, डोरीलाल शर्मा, अशोक शर्मा, हप्पू गुप्ता,आरती,रेखा,मुखी,रजनी,देवकी,रानी,राजवाला आदि मौजूद रहे।