
साल 2026 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद व्यस्त और निर्णायक साबित होने वाला है। एक ओर टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब बचाने की चुनौती का सामना करना होगा, तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में पिछली नाकामी की भरपाई भी करनी होगी। साल 2025 में भारत को घरेलू टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि सीमित ओवरों में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब सभी की निगाहें 2026 पर टिकी हैं।
जनवरी 2026: न्यूजीलैंड का भारत दौरा
साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के भारत दौरे से होगी। इस दौरान पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो वडोदरा, राजकोट और इंदौर में आयोजित होंगे। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसके मुकाबले नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
फरवरी–मार्च 2026: टी20 वर्ल्ड कप
फरवरी से मार्च के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। ग्रुप मुकाबलों में भारत का सामना अमेरिका, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड से होगा। अगर टीम क्वालिफाई करती है तो सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय करेगी। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
मार्च–मई 2026: आईपीएल
टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा आईपीएल 2026 का रोमांच। यह टूर्नामेंट 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
जून 2026: अफगानिस्तान का भारत दौरा
जून में अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैचों की तारीख और स्थान बाद में घोषित किए जाएंगे।
जुलाई 2026: इंग्लैंड दौरा
जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें एक मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा।
अगस्त–सितंबर 2026: टेस्ट और टी20 मुकाबले
अगस्त में भारत श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगा। सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच होंगे। इसी महीने एशियन गेम्स (जापान) भी खेले जाएंगे, साथ ही वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां वनडे और टी20 सीरीज होंगी।
अक्टूबर–दिसंबर 2026: साल का समापन
अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगा। वहीं दिसंबर में श्रीलंका की टीम भारत आएगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
कुल मिलाकर, 2026 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुनौती और अवसरों से भरा साल होगा। टी20 वर्ल्ड कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट में सम्मान की वापसी और वनडे फॉर्मेट में निरंतरता—तीनों ही मोर्चों पर टीम इंडिया को खुद को साबित करना होगा।
यह भी पढ़ें : यमुनानगर : 6 दिन बाद दर्ज हुआ हत्या का केस, SP ने बनाई विशेष जांच टीम















