
माता की अखंड ज्योत लेकर ‘जय भिवानी -जय भवानी’ रथ दिल्ली के लिए रवाना
भिवानी। चैत्र नवरात्र पर छोटी काशी भिवानी से आज धर्म की ऐसी रस धारा निकली जो पूरे हरियाणा से होती हुई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में माता रानी के विभिन्न रूपों को पूजने वाले श्रद्धालुओं को आस्था के सागर में डुबो देगी।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के विशेष धार्मिक मिशन के तहत माता रानी की अखंड ज्योत को लेकर ‘जय भवानी-जय भिवानी’ का रथ लगातार चौथे वर्ष पहाड़ी माता, देवसर वाली माता व भोजावाली माता मंदिरों से होते हुए शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गया। पहाड़ी माता, नकीपुर भिवानी में श्रीमती संतोष एवं श्री शंकर लाल नकीपुरिया ने माता के दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। देवसर धाम मंदिर में श्रीमती लता मोड़ा व पवन कुमार मोडा ने जोत को प्रज्वलित किया जबकि श्री भोजावाली मंदिर में श्रीमती कमला देवी और मामन चंद गुप्ता की ओर से उनके परिजनों ने पवित्र ज्योति प्रज्वलित की। उनके सुपुत्रों सर्वश्री संजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेश गुप्ता व अन्य परिवारजनों ने माता के पवित्र दरबार में हाजिरी लगाई।
प्रथम नवरात्र कर आज चारों ओर माता के जयकारे लगे, मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। सभी मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई थी।
भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि ‘जय भिवानी- जय भवानी’ का रथ दिल्ली में अखंड ज्योत के साथ आठ दिन तक श्रद्धालुओं के घर जाएगा जहां सुबह यज्ञ एवं शाम को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा।
यानी अब नवरात्र के दिनों में हर ओर धर्म की गंगा बहती दिखाई देगी।
राजेश चेतन ने बताया कि सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बीपीएमएस का अभियान और तेज किया जाएगा।
प्रसाद वितरण
बीपीएमएस की ओर से आज श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में अपना घर आश्रम में धर्म यात्रा(जय भिवानी -जय भवानी रथ) के दर्शन करवाए गए तथा प्रसाद भी वितरण किया गया। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में डा. स्वामी सदानंद महाराज ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए भिवानी परिवार मैत्री संघ की प्रशंसा की व आशीर्वाद दिया।