चैत्र नवरात्रों के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा का किया इंतजाम

टूण्डला। चैत्र नवरात्रों के पहले दिन नवरात्रों में पहले दिन वैष्णो देवी धाम मंदिर की सुरक्षा के लिए एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशों पर राजा का ताल चौकी इंचार्ज ने कमान सँभाली। उन्होंने मंदिर के बाहर घूमने वाले लोगो से भी पूंछताछ की। राजा का ताल चौकी इंचार्ज आलोक मिश्रा ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। उन्होंने मंदिर के बाहर आने वाले वहनो को भी एक तरफ लगवाया। साथ ही मंदिर में ले उमड़ने वाली भीड़ को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्था को संभाला। आलोक मिश्रा ने कहा कि मंदिर के बाहर असमाजिक तत्वों को रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपनी पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई