जमातुलविदा के दिन मुसलमानो ने हाथ में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का शांतिपूर्वक जताया विरोध


फखरपुर/बहराइच। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमा पर काली पट्टी बांधें इसी क्रम में थाना फखरपुर क्षेत्र के रूकनापुर डीहा ग्राम पंचायत में मुसलमान ने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक मस्जिदों में नमाज अदा की और उसके बाद वापसी घर चले गए स्थानीय लोगों ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल अवार्ड के निर्देशानुसार हम लोग दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधकर वक्त संशोधन विधेयक बल का शांतिपूर्वक विरोध जाता रहे हैं।

AIMPLB ने लिखा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक 2025 एक षड़यंत्र है जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है. ये सब हमसे छीनने की कोशिश की जा रही है. इसलिए देश के हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि वह इस बिल का कड़ा विरोध करे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सभी मुसलमानों से अपील करता है कि वे जुमातुल विदा पर मस्जिद में आते समय विरोध की मौन और शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति के रूप में हाथों में काली पट्टी बांधें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई