OMG : कोहली ने ‘लड्डू’ कैच लपककर मनाया विराट जश्न, रोहित ने यूं किया रिएक्ट

IND vs BAN, Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम ने काफ़ी अच्छा अभ्यास किया है और टीम के खिलाड़ी यह टूर्नामेंट खेलने के लिए काफ़ी उत्सुक हैं। शान्तो ने कहा कि उनके एकादश में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं.  बांग्लादेश को शुरुआत में ही दो झटके लगे हैं. पहले मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में सौम्या सरकार को केएल राहुल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी ओर हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. दरअसल, दूसरे ओवर में हर्षित ने शांतो को काफी बाहर की शॉर्ट ऑफ फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर बैटर ने दूर से ही बल्ला चलाया था, ड्राइव के लिए गए थे, लेकिन गेंद उतनी फुल नहीं थी और कवर प्वाइंट पर एक आसान कैच कोहली ने लपक लिया.

कोहली ने ऐसे मनाया जश्न, रोहित ने यूं किया रिएक्ट

शांतो का आसान सा कैच लेने के बाद कोहली काफी खुश नजर आए, कोहली ने ऐसे रिएक्ट किया कि यह कैच तो बेहद ही आसान था. कोहली के चेहरे पर जिस अंदाज में जश्न मनाया उसने फैन्स को भी झूमने का मौका दिया. वहीं, रोहित भी  कोहली के जश्न को देखकर हंसते हुए नजर आए. टॉस हारने पर कप्तान रोहित ने क्या कहा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करते। ऐसे में जो दोनों कप्तानों को चाहिए था वो मिल गया. रोहित ने कहा कि रोशनी में यहां बल्लेबाज़ी करना आसान होता है. रोहित ने कहा कि पिछले वनडे मैच के एकादश की तुलना में आज वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह बाहर हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. टीमें : भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश : तंज़ीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हसन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फ़िक़ुर रहीम, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन