आर्टिकल-370 पर उमर अब्दुल्ला का बयान- ‘कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नही’,

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीता था। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस एक प्रस्ताव लाई थी। इसमें ‘विशेष दर्जा (अनुच्छेद-370) और संवैधानिक गारंटी की बहाली’ के लिए बातचीत की मांग की गई थी। इस मामले में अब जब कांग्रेस ने जब अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है तो उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस उनकी सरकार का हिस्सा नहीं है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कैबिनेट बैठक के बाद पूर्ण राज्य के दर्जे और अनुच्छेद-370 की वापसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनावी वादे पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा, “पहले दिन से हम जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ चीजें हैं (अनुच्छेद-370 के संदर्भ में) जो लोग चाहते हैं, लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर सकते। क्योंकि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें