
Omar Abdullah News: एनडीए के बाद अब इंडिया गठबंधन ने भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए कहा,
“चुनाव तो होंगे, लेकिन आज तक यह समझ नहीं आया कि हमें ये चुनाव थोपे क्यों गए। अचानक जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों दिया और वे कहां गए? जिस दिन से उन्होंने पद छोड़ा है, उस दिन से वह दिखे ही नहीं। जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, मेरी राय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को ही जीतना चाहिए।”