ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने कहा- ‘जब तक बाबू जी मंच पर रहेंगे तब तक नहीं होगी बारिश’

सुलतानपुर। पंचायत राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सुलतानपुर पहुंचे है। दौरे के पहले दिन उन्होंने बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है और वे लगातार जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत जान रहे हैं। जनसभा में सबसे ज़्यादा चर्चा उनके पुत्र अरविंद राजभर के संबोधन की रही। अरविंद ने मंच से उत्साह में कहा भगवान भी कार्यक्रम डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भगवान भोलेनाथ हमारे हैं।

ओपी राजभर ने कहा है कि जब तक मैं मंच पर रहूंगा तब तक बारिश नहीं होगी, मेरे जाने के बाद बारिश होगी। उनके इस बयान पर जहाँ कार्यकर्ताओं ने तालियाँ बजाईं। वहीं राजनीतिक हलकों में इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आईं।

दौरे के दौरान मंत्री ओपी राजभर ने कुड़वार के बहलोलपुर पहुँचकर एक परिवार के शोक संवेदना भी व्यक्त की और गुरुवार को विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने का ऐलान किया। दौरे के समापन के बाद मंत्री आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़े : आज प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी फोड़ेंगे ‘हाईड्रोजन बम’, भाजपा बोली- क्या नेता प्रतिपक्ष विनाश चाहते हैं?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें