ओम प्रकाश राजभर के दबाव में पुलिस, संतकबीर नगर के SP को हटाने की मांग

भास्कर ब्यूरो

बागपत। संतकबीर नगर जिले में कलेक्ट्रेट पर आज राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संतकबीर नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की गई है जो कि सरासर गलत है।

राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मामले में सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दबाव में पुलिस प्रशासन ने सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है। उनका आरोप है कि ओमप्रकाश राजभर की ताकत और दबाव के चलते पुलिस ने निष्पक्ष रूप से काम नहीं किया और केवल एक पक्ष को दोषी ठहराया।

इस प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और संतकबीर नगर के एसपी को हटाया जाए। आशीष वशिष्ठ ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो वे संतकबीर नगर में चक्का जाम करने का कदम उठाएंगे।

आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

यह मामला अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन चुका है, और स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वह इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई