पुराने नौकर ने दबाया मालकिन का गला, 25 लाख लूटकर भागा

जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शुक्रवार रात व्यवसायी की पत्नी से 25 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि घर में घुसकर पुराने नौकर ने वारदात को अंजाम दिया। जहां आरोपित नौकर ने मालकिन का गला दबाने के बाद सिर पकड़ कर दीवार पर मारा। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लग पाया।

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात गुरुनानक कॉलोनी निवासी व्यवसायी किशन चंद के घर हुई। जिनकी नाहरगढ़ रोड पर कपड़े की दुकान है। शुक्रवार रात वह अपनी दुकान पर था और उसकी पत्नी कंचन घर पर अकेली थी। इसी दौरान पिछले छह महीने पहले काम करने वाला नौकर सन्नी निवासी मोहन नगर कच्ची बस्ती घर आया। नौकर सन्नी जैसे ही घर के अंदर घुसा तो उसने कंचन से दस हजार रुपये उधार मांगे। इस पर कंचन ने पति किशन चंद को फोन कर रुपये घर भेजने को कहा।

इस दौरान सन्नी ने कंचन का गला दबाकर दीवार से सिर भिड़ा दिया और अलमारी के लॉकर तोड़ कर उसमें रखे 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। सिर फूटने से घायल कंचन के चार टांके आए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घोटाले के मामले में आरोपित नौकर को पांच महीने पहले हटा दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाश नौकर की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर