
- डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि के तीनों शिक्षकों को किया पुलिस के हवाले, मेडिकल में दो पॉजिटिव मिले
अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में तीन शिक्षक शराब पीते रंगेहाथों पकड़े गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल और राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी ने संयुक्त रूप से प्रचेता भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक कमरे से तेज शराब की गंध आने पर जब उस कमरे की तलाशी ली गई, तो तीन शिक्षक शराब की बोतलों के साथ नशे की हालत में पाए गए।
शिक्षकों की पहचान डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. देवेश प्रकाश और डॉ. शिवकुमार के रूप में हुई है। इनमें से डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश के चिकित्सीय परीक्षण में शराब सेवन की पुष्टि हुई, जबकि डॉ. शिवकुमार की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जांच के बाद तीनों शिक्षकों को हिरासत में लिया गया और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है। कुलपति ने इस घटना को विश्वविद्यालय की गरिमा पर गहरा आघात बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों पर कठोर कार्रवाई तय मानी जा रही है।