अधिकारी सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं- लक्ष्मी राज सिंह

मुकेश शर्मा

सिकन्दरबाद। नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह के साथ सिकंदराबाद तहसील के सभी अधिकारियों के साथ एक परिचय बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को स्थानीय भाजापा विधायक ठाकुर लक्ष्मी राज सिंह ने तहसील परिसर के सभागार में क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,सीओ सुरेश कुमार ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने सभी अधिकारियों को अपना परिचय देने को कहा इस दौरान विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तक के निर्देश दिए।कहा कि यदि सरकारी योजनाओं में अधिकारी की कोई लापरवाही मिलती है तो विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें