अधिकारियों ने रेडिको खेतान लिमिटेड यूनिट सीतापुर का निरीक्षण किया

Sitapur : प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ.प्र. शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद तथा शासन से नामित प्रबुद्धजन सेवानिवृत्त आईएएस प्रवीर कुमार, सेवानिवृत्त आईएफएस महेन्द्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त कुलपति गोरखपुर विश्वविद्यालय विजय कृष्ण सिंह, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक अतुल सिंह और सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग विनोद कुमार निरंजन ने रेडिको खेतान लिमिटेड यूनिट सीतापुर का निरीक्षण किया और कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से सीएसआर परियोजना के तहत संचालित की जा रही प्राकृतिक कृषि योजना की प्रशंसा की गई और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। जनपद में रोजगार सृजन के नए अवसर उपलब्ध कराने, वृहद स्तर पर निवेश तथा व्यापक स्तर पर सामाजिक कार्यों के लिए पूरी टीम की सराहना की गई। नोडल अधिकारी एवं समिति के सदस्यों ने कंपनी की विभिन्न इकाइयों एवं प्रक्रियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संपूर्ण प्रक्रिया, सुरक्षात्मक प्रबंध, बारकोडिंग, पैकिंग, बॉटलिंग आदि को देखा। उन्होंने रेडिको खेतान की पूरी टीम को शुभकामनाएँ भी दीं।

इस दौरान आयोजित बैठक में रेडिको खेतान लिमिटेड कन्दुनी के यूनिट हेड हरिशंकर शुक्ला ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी की स्थापना, प्रोडक्शन यूनिट, उत्पादों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक कृषि, गौशाला संचालन आदि के क्षेत्र में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु 263 सोलर लाइटें स्थापित कराई गई हैं। कन्दुनी में आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित कराया जा रहा है तथा निकटवर्ती पाँच विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के साथ नियमित फलों का वितरण कराया जा रहा है। बाढ़ राहत शिविरों का आयोजन तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन से जुड़ी गतिविधियाँ भी संचालित की गई हैं।

प्रबुद्धजनों की समिति ने निर्देश दिए कि सीएसआर के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जाए तथा स्थानीय किसानों के साथ गोष्ठियाँ आयोजित कर उन्हें प्राकृतिक कृषि हेतु प्रेरित किया जाए।

इस दौरान रेडिको खेतान के यूनिट हेड हरिशंकर शुक्ला, लीगल एडवाइजर विशाल शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम. दास, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त, पीडी ए.के. चौधरी, डीसी मनरेगा चंदन देव पाण्डेय और एचआर एडमिन अजय गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें