अपना शहर चुनें

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अफसर पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाएं जिम्मेदारियां : डीएम

  • हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा तैयारी बैठक

पड़रौना,कुशीनगर। डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी में तैनात अफसर पूरी संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त ने बोर्ड के निर्देशों से सभी प्रधानाचार्यों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 को सम्पन्न कराने हेतु कुल 152 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 06जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 152 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, की डयूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि सुचारू मॉनिटरिंग हेतु सचल दल बनाये गये है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी।

डीएम श्री भारद्वाज ने कहा कि प्रश्नपत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर वितरण कराने, परीक्षा के दौरान सतत मॉनिटरिंग करने एवं अपनी डयूटी के अनुसार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कही भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे। इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण अवश्य कर ले। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि हमे हर स्तर पर पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। किसी भी दशा में निर्धारित डयूटी अथवा नियमों के इतर कार्य नही करना है। उन्होंने कहा कि चूकि बोर्ड परीक्षा में स्थानीय लोगो के बच्चें ही परीक्षा में सम्मिलित होते है।

अतः इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि किसी भी स्तर पर परीक्षा की सुचिता संदिग्ध नही होनीा चाहिए। सभी को अपनी डयूटी का कड़ाई से निर्वहन करना है। एएसपी रितेश कुमार ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित सम्पन्न कराने एवं शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करायी गयी है।

किसी भी दशा में कोई समस्या अथवा अराजक तत्वों के कारण कोई व्यवधान आने पर सख्ती से निपटने के लिए व्यवस्था की गयी है। बैठक में विभागीय पर्यवेक्षक लालजी यादव, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र समेत सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक,बाह्य व्यवस्थापक, समस्त जोनल/सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सचल दल प्रभारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर