ODI SERIES : वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, किसको मिला मौका, क्या होगा दोनों टीमों का प्लेइंग 11, जानिए

ODI SERIES : एशिया कप में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी जिसके बाद पूरी भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं कांगरू टीम यानि कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के साथ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है … जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के आलराउंडर कैमरन ग्रीन मांसपेशियों में जकड़न के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं इसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि ग्रीन अब कुछ समय के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और आपको बताते चलें कि अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड के तीसरे दौर में वापसी की कोशिश करेंगे वहीं चयनकर्ताओं ने किसी भी तरह का जोखिम न लेने का फैसला किया है।

ग्रीन की जगह वनडे टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है। आपको बताते चलें कि हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आगामी सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनॉली, बेन ड्वार्शुईस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुनेमैन और जोश फिलिप।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें