झांसी में अंबेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा: लोगों में भारी आक्रोश, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

झांसी। तहसील टहरौली तिराहे के पास स्थित अंबेडकर पार्क की भूमि नंबर 125 से पूर्व में अतिक्रमण जिलाधिकारी झांसी के निर्देश पर हटा दिया गया था। लेकिन हाल ही में उक्त भूमि पर पुनः अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस स्थिति को देखते हुए, बुधवार को समाजसेवियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने आए समाजसेवी हीरालाल अहिरवार एवं रामलखन गौतम ने प्रशासन से अनुरोध किया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की योजना है। किंतु पार्क पर अवैध कब्जा होने के कारण आयोजन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि 10 अप्रैल तक पार्क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रभान अहिरवार (बौद्ध महासभा), प्रेमनारायण, शिवम पुष्पेन्द्र, शिवनारायण, महादेव प्रसाद, देशदीपक गौतम, रामस्वरूप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। समाजसेवियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की, ताकि डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें