
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती समेत 4 आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस अदालत में ये चार्जशीट दाखिल की है। जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अनिमेष कुमार चार्जशीट पर विचार करेंगे कि आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ चार्जशीट पर आज फिर सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने 1077 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है, साथ ही पुलिस ने 43 लोगों को गवाह बनाया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस को मामले में जांच के दौरान कई डिजिटल सबूत प्राप्त हुए हैं, इतना ही नहीं चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन से एक व्हाट्सएप ग्रुप के चैट रिकॉर्ड मिला हैं, जिसमें वे छात्राओं की तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके कमरे से एक सेक्स टॉय और 5 पोर्न सीडी भी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को उत्तर प्रदेश जिले के आगरा में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था। चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप है कि वो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते थे। इतना ही नहीं कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस चैतन्यानंद सरस्वती के पास था, ताकि वो छात्राओं पर नजर रख सके,
उसने सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जानबूझकर वाशरुम के पास इंस्टाल करवाया था। सरस्वती पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के अलावा वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप लगा है। आरोप है कि सरस्वती ने संबंधित संस्थान की संपत्तियों को निजी कंपनियों पर किराये पर दिया हुआ था। वो संस्थान की संपत्तियों से महंगी गाड़ियां खरीदता था। उसके कब्जे से पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी। आरोपी महंगी गाड़ियों में लड़कियों को लेकर जाता था, जिसके बाद आरोपी उनके साथ अश्लील हरकत करता था।














