ओबामा को कॉलर से उठाया, दुनिया देखती रह गई : ट्रंप का पॉलिटिकल स्टंट!

अमेरिका की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल में है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक चौंकाने वाला AI से बना वीडियो साझा किया है, जिसमें FBI एजेंट्स पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि यह गिरफ्तारी उसी ऑफिस में हो रही है जहां ओबामा खुद राष्ट्रपति रहते काम करते थे। इस दौरान ट्रंप पास में मुस्कुराते हुए बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स ने इसे “एपस्टीन फाइल्स से ध्यान भटकाने की साजिश” बताया, जबकि कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ओबामा की गिरफ्तारी संभव है?

2016 चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप दोहराया

हाल ही में ट्रंप ने एक बार फिर ओबामा और उनके प्रशासन पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा कि ओबामा के लोग यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि उनकी जीत रूस की मदद से हुई है।

तुलसी गब्बार्ड ने ट्रंप का साथ दिया

इस मामले में ट्रंप को नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर रहीं तुलसी गब्बार्ड का भी समर्थन मिला है। गब्बार्ड ने 18 जुलाई को 114 पन्नों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया कि ओबामा प्रशासन के अधिकारियों ने झूठी खुफिया रिपोर्ट तैयार की थी ताकि रूस को ट्रंप की जीत का जिम्मेदार ठहराया जा सके।

पुरानी रिपोर्ट से खोले नए पन्ने

गब्बार्ड ने 7 दिसंबर 2016 की एक पुरानी मेमो रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि किसी भी साइबर हमले का चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ा। लेकिन इसके दो दिन बाद व्हाइट हाउस की बैठक में परिदृश्य बदल गया और जनवरी 2017 में एक नई रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें रूस को ट्रंप की जीत में भूमिका निभाने वाला बताया गया।

DOJ को सौंपे गए सबूत

गब्बार्ड ने इन मामलों से जुड़े सबूत डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) को सौंप दिए हैं। उनका कहना है कि मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। हालांकि, अब तक किसी के खिलाफ आधिकारिक रूप से कोई आरोप तय नहीं किया गया है।

यह घटना अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर तूफान बनकर उभरी है। ट्रंप ओबामा पर हमले और तेज कर रहे हैं, जबकि गब्बार्ड उनके समर्थन में खुलकर सामने आई हैं। AI वीडियो के जरिए ट्रंप ने सियासी बयानबाजी को एक नए और विवादास्पद मोड़ पर ला खड़ा किया है।

ये भी पढ़े – हरियाणा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल संभव, दिल्ली में 7 दिग्गज नेताओं से वन-टू-वन चर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन