भोपाल में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरकारी दफ्तरों में दिलाई गई शपथ..

राजधानी भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क समेत प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में आज (शुक्रवार को) प्रातः 11 बजे 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जाएगी। पूर्व में यह शपथ 25 जनवरी को होना थी, किंतु इस दिन शनिवार को शासकीय अवकाश होने से यह परिवर्तित की गयी हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के साथ नागरिकों को जिलों में शपथ दिलाने के लिए प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर