वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम और तौहीद हृदॉय क्रीज पर हैं। टीम ने 31 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम फिफ्टी बनाकर खेल रहे हैं।
शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल हुसैन शांतो 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया।
शाकिब-मुशफिकुर ने बांग्लादेश को संभाला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। उन्होंने 67 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लिट्टन दास 0, तंजीद हसन तमीम 16, मेहदी हसन मिराज 30 और नजमुल हुसैन शांतो 7 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मुशफिकुर ने तेजी से बैटिंग कर फिफ्टी लगाई, वहीं शाकिब अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला (लिट्टन दास – 0) : पहले ओवर की पहली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया।
दूसरा (तंजीद हसन – 16) : आठवें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
तीसरा (मेहदी हसन मिराज – 30) : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया।
चौथा (नजमुल हुसैन शांतो- 7 रन): 13वें ओवर की पहली बॉल ग्लेन फिलिप्स ने शॉर्ट पिच फेंकी। शांतो मिड-विकेट पर कैच हो गए।
केन विलियमसन की वापसी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। विलियमसन IPL 2023 (31 मार्च) के दौरान चोटिल हुए थे, तब से वो मैदान से दूर थे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड में विल यंग की जगह कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। वहीं बांग्लादेश टीम में मेहदी हसन की जगह महमूदुल्लाह रियाद को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड : पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
बांग्लादेश : 5 में से 1 में जीत और 3 में हार मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।
हेड-टु-हेड में न्यूजीलैंड आगे
दोनों टीमों के बीच अब तक 41 वनडे खेले गए हैं, जिनमें 30 न्यूजीलैंड और 10 बांग्लादेश ने जीते हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। ODI वर्ल्ड कप की बार करें तो अब तक दोनों के बीच पांच मैच खेले गए हैं और सभी में कीवी टीम को जीत मिली है।