
- समर्पण इंस्टीट्यूट में लैम्प लाइटिंग व ओथ टॉकिंग समारोह, शिक्षा और नैतिक मूल्यों का संदेश
बाराबंकी के समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, देवा-चिनहट रोड स्थित गोयला परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य लैम्प लाइटिंग एवं ओथ टॉकिंग (शपथ) समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात नर्सिंग विद्यार्थियों ने सेवा, करुणा, निष्ठा और नैतिक मूल्यों की शपथ लेकर मानव सेवा के पथ पर अग्रसर होने का संकल्प लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अजय तनेजा एवं विशिष्ट अतिथि हनुमानगढ़ी, अयोध्या के महंत बलराम दास जी महाराज का समर्पण ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. दुबे सहित संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत बलराम दास जी महाराज ने कहा कि नर्सिंग सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। मरीज की पीड़ा को समझना और उसे संबल देना ही सच्ची साधना है।
मुख्य अतिथि प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि नर्सिंग विद्यार्थियों की भूमिका स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होती है। आज ली गई शपथ उनके पूरे जीवन की दिशा तय करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, संवेदनशीलता और सतत अध्ययन को अपने जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. दीप्ति शुक्ला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों, आधुनिक शिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से रखा।
समारोह में समर्पण ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. दुबे ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना और उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि समाज को कुशल, संवेदनशील और नैतिक स्वास्थ्यकर्मी देना है।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आर.एस. दुबे ने कहा कि वे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। संस्थान में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, आधुनिक सुविधाएं और अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दिया जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंमदिनी मिश्रा (टीएनआईआई, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा), प्रो. डॉ. निर्मता पुनीत अवस्थी, कार्यक्रम संयोजक नीरज शुक्ला, दूरदर्शन से आत्मा प्रकाश, मनीष मिश्रा, समर्पण हॉस्पिटल के इंचार्ज अनुप मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा अशोक कुमार, सुमन सिंह, प्रिंसिपला फर्नांडीज, डॉ. नवनीत दुबे, प्रकाश शर्मा, मानसी, एलविना, सिस्टर थेरेस, सिस्टर एसी एलेक्स, पुष्पेंद्र, मंजू सिंह, डॉ. अंजलेची, रिंकी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक समारोह के साक्षी बने।









