
आगरा। पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और सरकार ने उस लाठी को तोड़ दिया है. सरकार कहती है कि पुरानी पेंशन स्कीम खराब है और नई पेंशन स्कीम अच्छी है लेकिन कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहा है कि हमें तो खराब पेंशन स्कीम दे दे हम सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन जो खराब स्कीम उसे ही लेना चाहते है. इसी मांग को लेकर जिला अस्पताल में राजकीय नर्सेस संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने UPS स्कीम का जमकर विरोध किया. नर्सेस कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया और फिर एकत्रित होकर UPS स्कीम का जमकर विरोध किया। बता दें कि सरकार की ओर से पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया लेकिन कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो उसकी जगह नई पेंशन स्कीम को लागू कर दी गयी जिसमें कई बदलाव कर दिये गए थे. यह पेंशन स्कीम कर्मचारियों के गले नहीं उतरी और उसका भी विरोध शुरू हुआ तो सरकार अपनी जान बचाने के लिए UPS ले आई. यह भी पुरानी पेंशन स्कीम के समान नहीं थी और इसका भी विरोध शुरू हुआ लेकिन सरकार ने इस पर अपना कड़ा रुख अपनाया और इस पेंशन को आज से लागू कर दिया.UPS का विरोध कर रहे राजकीय नर्सेस संघ से जुड़े श्रीराम का कहना था कि सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद करके बड़ा घाव दिया है और UPS लागू करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है जिससे वो घाव बड़ता चला जा रहा है. इस घाव का सिर्फ एक ईलाज है और वो है पुरानी पेंशन यानी OPS. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र में UPS लागू की है अब इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जा सकता है जिसका सभी को डर है.राजकीय नर्सेस संघ से जुड़े प्रकाश का कहना है कि OPS हमारे बुढ़ापे की लाठी है और सरकार ने उस लाठी को तोड़ दिया है. सरकार कहती है कि पुरानी पेंशन स्कीम खराब है और नई पेंशन स्कीम अच्छी है लेकिन कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहा है कि हमें तो खराब पेंशन स्कीम दे दे हम सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन जो खराब स्कीम उसे ही लेना चाहते है लेकिन सरकार तानाशाही दिखा रही है इसलिए तो OPS लागू नहीं किया जा रहा और जबरन UPS को थोपा जा रहा है जिसे बर्दश नहीं किया जायेगा और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा।