रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन, सीएम से देर रात क्लब पार्टी पर अंकुश लगाने की करेंगे मांग

रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन पर राजनीतिक माहौल भी गरमाया है। आम लोगों के बीच आ रही प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर देर रात क्लब पार्टियों पर अंकुश लगाने की मांग करुंगा।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रविवार काे मीडिया से चर्चा में कहा कि आयोजक जो कर रहे हैं, वह महापाप है। ऐसा करने से आने वाला समय बहुत कठिन होगा। उन्हाेंने आयोजकों से कहा कि ऐसे आयोजन ना करें, जिससे हमारी संस्कृति-संस्कार मिटे।

वहीं बिजली बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा उठाए गए सवाल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को भड़का रही है। आने वाले समय में पीएम सूर्य घर योजना लागू होगी। मुझे नहीं लगता इस सुविधा के बाद किसी काे नुकसान होगा। जनता को लग रहा है कि बिजली बिल बढ़ा है, लेकिन हमारी प्लानिंग अगले 25 साल तक उन्हें मुफ्त बिजली देने की है।

यह भी पढ़े : NCERT सिलेबस में बदलाव होने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ‘बंटवारे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें