अब ड्यूटी से भाग नहीं सकेंगे टीटी, एनईआर ने लागू की बायोमीट्रिक साइन प्रणाली

  • टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे ने वसूला पांच करोड़ का रेल राजस्व

Lucknow : रेलवे के टीटी अब अपनी ड्यूटी से भाग नहीं सकेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने लखनऊ मण्डल ने टिकट चेकिंग स्टाफ,टिकट परीक्षक,निरीक्षक की ड्यूटी प्रक्रिया को बायोमेट्रिक साइन ऑन और साइन ऑफ प्रणाली में तब्दील कर दिया है। लखनऊ मण्डल के सभी 6 स्टेशनों की टीटीई लॉबी जैसे गोरखपुर, लखनऊ जं, ऐशबाग जं,गोमतीनगर,गोण्डा जे. तथा सीतापुर जं. पर ड्यूटी घंटों की निगरानी के लिए लागू किया है।

सहायक वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार के अनुसार टिकट चेकिंग लॉबी में टिकट परीक्षक,निरीक्षक की बायोमेट्रिक उपस्थिति ड्यूटी साइन इन और साइन आउट प्रक्रिया से होगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद से चेकिंग स्टाफ के ड्यूटी घन्टे, आराम के घन्टे तथा एचओईआर नियमों के अनुपालन की पारदर्शिता के साथ गणना करने में मदद होगी। पूर्व में टिकट परीक्षक को अपनी ड्यूटी के लिए मैन्युअल रजिस्टर में साइन करना पड़ता था। इस प्रणाली से कर्मचारियों की वास्तविक समय अटेंडेंस दर्ज होगी और कर्मचारी समय पर सही जगह पर मौजूद हैं,इसका भी पता चल सकेगा।

इस प्रणाली के तहत टिकट परीक्षक की उपस्थिति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा,जिसे कभी भी चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान में 5943 बिना टिकट एवं अनियमित यात्री पकड़े गये। पकड़े गये यात्रियों से पॉच करोड़ दो लाख रूपये रेल राजस्व अर्जित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें