
शिमला : हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने सर्दियों के मौसम में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विशेष विंटर डिस्काउंट स्कीम की घोषणा की है। निगम ने नवंबर और दिसंबर के बीच हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को अपने सरकारी होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट देने का फैसला किया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।
महाप्रबंधक अनिल तनेजा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के 44 एचपीटीडीसी होटलों में यह स्कीम लागू होगी। हालांकि रामपुर के होटल बुशहर रीजेंसी में 11 से 15 नवंबर तक लगने वाले लवी मेले के दौरान और रेणुका जी के होटल रेणुका में 1 से 5 नवंबर तक लगने वाले रेणुका मेले के दौरान यह छूट लागू नहीं होगी।
निगम के कुछ प्रमुख होटलों में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिनमें मनाली का लॉग हट्स, फागू का एप्पल ब्लॉसम, चायल का पैलेस होटल और कसौली का न्यू रॉस कॉमन होटल शामिल हैं। वहीं 30 फीसदी छूट धर्मशाला के धौलाधार, पालमपुर के टी बड, चिंतपूर्णी के हाइट्स, बिलासपुर के लेक व्यू, बड़ोग के पाइनवुड, चायल के पैलेस होटल (एनैक्स) और नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटलों में दी जाएगी।
25 प्रतिशत छूट शिमला के हॉलीडे होम और रेणुका जी के होटल रेणुका में मिलेगी। इसके अलावा 20 प्रतिशत की छूट वाले होटलों में हमीरपुर का होटल हमीर, सुंदरनगर का सुकेत, रोहड़ू का चांशल, नूरपुर का नूपुर, चंबा का इरावती, दाड़लाघाट का बाघल, ज्वालामुखी का ज्वालाजी, स्वारघाट का हिलटॉप, धर्मशाला का कुनाल, परवाणू का शिवालिक, पांवटा साहिब का यमुना, पौंग डैम की कैंपिंग साइट, खड़ापत्थर का गिरिगंगा, सराहन का श्रीखंड, कुल्लू का सरवरी, नारकंडा का हाटू, डलहौजी का गीतांजलि और शिमला का पीटरहॉफ समेत कई अन्य होटल शामिल हैं।
निगम ने सभी होटल इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दें, ताकि अधिक पर्यटक एचपीटीडीसी की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि यह स्कीम हिमाचल पर्यटन को नई ऊर्जा देगी। इस साल जुलाई से सितंबर तक भारी बरसात और आपदाओं के कारण पर्यटन गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। अब इस छूट योजना से उम्मीद है कि सर्दियों में पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ेगी और प्रदेश के होटल उद्योग में रौनक लौट आएगी।
21 दिसंबर से सभी होटलों में सामान्य किराया फिर से लागू हो जाएगा। एचपीटीडीसी की यह पहल सर्दियों में बर्फीले हिमाचल का आनंद लेने वाले सैलानियों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं।