अब सोशल मीडिया अपराधियों की खैर नही…फॉरवर्ड करने वाला भी होगा दोषी, पुलिस की चेतावनी

फतेहाबाद : जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर जहर उगलने वालों, समाज में जहर घोलने वालों और डिजिटल मंच का दुरुपयोग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे शरारती, असामाजिक और आपराधिक तत्वों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे डालने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मंगलवार को दो टूक शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया कोई अपराध का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। फतेहाबाद पुलिस की साइबर निगरानी टीम 24 घंटे सक्रिय है और हर प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है, चाहे वह व्हाट्सएप हो, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब या कोई अन्य माध्यम। यदि कोई भी व्यक्ति समाज में तनाव, दहशत, नफरत, अफवाह या वैमनस्य फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संगीन धाराओं में सीधी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस की कड़ी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि फर्जी खबरें, एडिटेड वीडियो, नफरत भरे मैसेज शेयर करना सीधा अपराध है और पुलिस ऐसे हर अपराधी तक पहुंचेगी। फॉरवर्डेड कहकर पल्ला झाडऩे की कोशिश मत कीजिए, कानून आपके पीछे आएगा। सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते, आपत्तिजनक कंटेंट पर चुप्पी भी अपराध मानी जाएगी। धार्मिक, जातीय, राजनैतिक उन्माद फैलाने वाली पोस्टों को वायरल करना देशद्रोह की श्रेणी में लाया जा सकता है। अगर किसी ने फेक आईडी, वीपीएन या छद्म नाम से अकाउंट बनाकर अपराध किया है, तो यह समझ लें पुलिस तकनीक के जरिए उसको ढूंढ़ निकालेगी। पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि अब कोई बहाना, कोई पहचान, कोई पहुंच या कोई रसूख अपराधियों को कानून के शिकंजे से नहीं बचा सकेगा। चाहे वह छात्र हो या प्रोफेशनल, नेता हो या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कानून सबके लिए समान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें