बिजली बिल भुगतान न करने वालों की अब खैर नहीं,दर्ज होगी एफआईआर

  • विभाग ने 5 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को किया चिह्नित,17 मार्च से चालू अभियान 31 मार्च तक चलेगा

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। जिले के बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं का अब खैर नहीं। बिजली विभाग इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दिया है। जिससे बिजली बिल न चुकाने वालों की रात की नींद और दिन का चैन गायब हो चला है।बगैर बिल बकाया चुकाए विद्युत उपयोग करते मिले तो विभाग ऐसे उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराएगा।जिसकी मुकम्मल तैयारियां शुरू हो गई है।इसको लेकर बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 17 से 31 मार्च तक चलेगा।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 4,76,909 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें से 2,36,230 उपभोक्ताओं पर कुल 537 करोड़ रुपये का बकाया है। विद्युत विभाग ने 5,000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, जिले में 286 ऐसे फीडर भी चिन्हित किए गए हैं। जहां पर अत्यधिक लाइन लॉस हो रहा है। इसमें से पहले चरण में 40 फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। इलाकों में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान यदि किसी उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल के कारण काट दिया गया है और वह बिना भुगतान किए अवैध रुप से बिजली का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है।जो 17 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।

मुख्यालय फीडर की चर्चाएं बटोर रही खूब सुर्खियां

बिजली विभाग कर्मचारीयों के मनमानी से महराजगंज जिला मुख्यालय फीडर से मिलने वाले राजस्व को तगड़ा झटका लगा है।एक तरफ जिले में करोड़ों रुपए के बिल बकाया को लेकर उच्च अधिकारीयों ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर विशेष अभियान चलवा रहे हैं। वहीं मुख्यालय फीडर से जुड़े ओहदेदार अधिकारियों के मेहनत को तार तार करने में जुटे हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यालय फीडर से जुड़े एरिया में किसी उपभोक्ता का बिल अधिक बकाया है तो उनके उपर ओहदेदारों की कृपा बरसने की चर्चाएं आम हो चली है। इतने भारी भरकर बिजली बिल बकाया होते हुए भी बिजली नहीं काटना सभी को सोचने पर मजबुर कर रहा है।वहीं छोटे बकायदारों को बत्ती गुल करने में मिनटों का समय नहीं लगता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई