अब पुरबइया में पुलिस को याद करेगा लुटेरा ‘करन’….बुजुर्ग को लूटने वाला 25 हजार का ईनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार


कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई जारी है। नये पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कार्यभार संभालते ही साफ कर दिया था कि अपराधी चाहें किसी भी भेष में हो बक्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में रविवार देर रात डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में काकदेव पुलिस ने एक लुटेरे को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि यह मुठभेड़ बीमा अस्पताल के पास हुई। पकड़े गए शातिर लुटेरे ने बीती 9 अक्टूबर की रात काकदेव थानाक्षेत्र में शारदा नगर निवासी बुजुर्ग पीएस बाजपेई पर हमला कर 9 हजार रुपए और मोबाईल लूट लिया था। जिसके बाद से पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई थी। वहीं रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरा पुनः थानाक्षेत्र में घूम रहा है।

जिसके बाद एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेक ने पुलिस के साथ घेराबंदी की। इस दौरान लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में लुटेरे के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लुटेरे का नाम करन जायसवाल उर्फ़ रूचि है जो काकदेव रानीगंज का निवासी है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लुटेरे को आईडेंटिफाई किया था। पकड़े गए लुटेरे पर 25 हजार का ईनाम था और कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें