बाइक चोरी के प्रमाण के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
मनोज कुमार-

-इंदिरापुरम – थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में काला पत्थर के पास से चोरी हुई एक बुलेट बाइक के मामले में सारे सबूत मिलने के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहा है। आरोप है कि पीड़ित ने चोर को पकड़ कर भी पुलिस को सौंप दिया लेकिन एक फोन कॉल लखनऊ से आने के बाद पुलिस की बात करने की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई। और दोनों संदिग्ध आरोपियों को छोड़ दिया गया ।

दीपक मावी पुत्र महिपाल सिंह निवासी गांव खेड़ा धर्मपुरा थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर का कहना है कि वह काला पत्थर इंदिरापुरम के पास गोल्ड्स जिम में जिम ट्रेनर है । उनकी बुलेट बाइक यूपी 16 वीएस 83 84 नीचे खड़ी थी। जो सोमवार की शाम 5 बजे चोरी हो गई। इस मामले की शिकायत उन्होंने थाना इंदिरापुरम में की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने संदिग्ध चोर से मोटरसाइकिल के मामले में पूछताछ की और उसने उसके एक और साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ।
इसी बीच एक फोन कॉल लखनऊ से आया और पुलिस की बातचीत करने की दशा और दिशा दोनों बदल गई ।पुलिस ने इसके बाद पूछताछ करने के.बजाए दोनों आरोपियों को कुर्सी पर बैठा कर उन्हें चाय पानी पिलाई और छोड़ दिया । लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। दीपक मावी और उसके साथियों का आरोप है कि पुलिस बाइक चोरों को बचा रही है और सारे प्रमाण चोरी के मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही। वे इस मामले को लेकर एसएससी गाजियाबाद से भी मिलेंगे तथा जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष इंदिरापुरम नजीर अली ने बताया है कि यह मामला चोरी का नहीं है और जिन 2 लोगों को छोड़ने की बात की जा रही है उन्हें एएसपी रवि कुमार द्वारा छोड़ा गया है ।यह सारा मामला एएसपी की नजर में है।















