अब चेयरमैन के पति मिथुन ने आरएसएस के शाखा कार्यवाह को जड़ दिया थप्पड़,फिर दर्ज हुआ मुकदमा !

मँहगा पड़ सकता है ये विवाद आ सकती है तड़ी पार की नौबत

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। अब तो शरीफ लोगो को भी जरवल के नगर पंचायत मे जाने से डर लगने लगा है कब किसके ऊपर यहाँ के चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन थप्पड़ जड़ दे कुछ इस तरह का नजारा यहाँ रोज देखने को मिल रहा है एक एसी घटना दस जून को फिर यहाँ देखने को मिला इस बार आरएसएस के शाखा कार्यवाह कन्हैया लाल उर्फ ननकू चौरसिया निवासी कृष्णा नगर को अपने गुर्गो के द्वारा ऑफिस बुलाया फिर भद्दी-भद्दी गाली से उसे नवाज कर थप्पड़ जड़ दिया।

ये है पूरा मामला पीड़ित शाखा कार्यवाह कन्हैयालाल चौरसिया के घर के पास निकाय के कुछ कर्मचारियों ने अंडरलाइन लाईन लीकेज को सही करने के लिए रोड खोद दी थी जिसे सही करवाने के लिए पीड़ित ने अपनी शिकायत मौखिक रूप से चेयरमैन पति मिथुन से की थी बस उसी से उन्हे गुस्सा आ गया और पीड़ित के घर अपने गुर्गे वसीक पुत्र तकी जो इस निकाय मे आउट सोर्सिंग कर्मचारी भी है को भेज दिया उस कर्मचारी पीड़ित के घर पहुँचते ही रोबीले स्वर मे कहा चल चेयरमैन ने आफिस बुलाया है

पीड़ित संघ का  शाखा कार्यवाह ननकू जैसे ही आफिस पहुँचा उसे देख पहले तो चेयरमैन तस्लीम बानो का पति इंतजार अफमद उर्फ मिथुन आग बबूला हो गया फिर अपशब्दों की झड़ी लगा कर उसे थप्पड़ भी जड़ दिया और सादे कागज पर उससे हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाने लगा किसी तरह वह अन्य संघ के स्वयंको के साथ जरवल रोड थाने पर चेयरमैन के पति मिथुन आदि के ऊपर जान माल की धमकी के साथ गाली गलौज का मुकदमा लिख दिया गया है अब देखना ये है कि पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।वैसे जो भी हो इस घटना को लेकर भाजपा व संघ के शीर्ष नेताओं ने इसकी कड़ी निदा कर आगे की रणनीति भी तय कर ली है जो इस निकाय के लिए शुभ संकेत बिल्कुल नही है।

पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटना
जरवल।अभी चंद रोज पहले यहाँ पर इसी निकाय के परिषर मे मदरसा टोला के सभासद शकील राईनी तथा तकिया वार्ड के सभासद अफजाल अहमद उर्फ भोलू को यहाँ की चेयरमैन तस्लीम बानो अपने पति मिथुन के शह पर दौड़ा-दौड़ा कर थप्पड़ जड़ चुकी है जिसकी वीडियो तो वायरस हुई ही थी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक चैनलो पर भी खूब चली थी इस पर भी चेयरमैन व उनके पति पर मुकदमा लिखा जा चुका है इस बार आरएसएस के शाखा कार्यवाह ननकू को चेयरमैन के पति मिथुन से थप्पड़ खाना पड़ गया।

मजाक में उसके कंधे पर हाथ मारा था वह मुझे सरे राह थप्पड़ मार सकता है-मिथुन
जरवल।चेयरमैन तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने उक्त घटना को लेकर कहा कि कुछ नाली का विवाद था मैंने ननकू के कंधे पर मजाक मे हाथ उठाया था वह चाहे तो मुझे सरे राह थप्पड़ मार दे बुरा नही माँनूगा।

इंतजार खत्म आज शपथ लेंगे नामित सभासद
जरवल।वर्षो के इंतजार के बाद शासन द्वारा नामित हुए सभासदों मे मनीष गुप्ता,नवनीत कौशल व गीता चौहान को उपजिलाधिकारी बाबूराम द्वारा सुबह ग्यारह बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायगे जिसमे भाजपा के रसूक दार नेताओ के भी आने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें