अब लग्जरी कार से भी होने लगी बकरा – बकरी की चोरी…चोरों का ये कारनामा देख पुलिस भी हैरान

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से चोरी की एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। जहां आमतौर पर चोर सोना, चांदी, और कीमती सामान चुराते हैं, वहीं यहां चोरों ने लग्जरी कार से बकरियां चुराकर पुलिस को भी चौंका दिया है।

ऐसे हुआ खुलासा
आधारताल इलाके के निवासी हेमंत रजक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके घर के बरामदे से रातोंरात 8 बकरियां गायब हो गईं। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सफेद होंडा सिटी कार में बकरियां लदी नजर आईं।

पुलिस की मुस्तैदी से हुआ भंडाफोड़
कार नंबर के जरिए पुलिस मोहसिन खान नामक व्यक्ति तक पहुंची। हिरासत में लेने पर मोहसिन ने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों योगेंद्र यादव, अयान अख्तर और भूरा के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया। बकरियां बेचने के लिए पास के गांव में छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी का बयान
हनुमानताल थाने के प्रभारी प्रवीण कुभरे ने बताया कि, “जबलपुर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले एक साल से बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। आरोपी गिरोह पर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।”

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
इससे पहले चारगुना थाना क्षेत्र में भी स्कॉर्पियो कार से 16 बकरियों की चोरी की घटना सामने आई थी, जो इस गिरोह की कार्यशैली से मेल खाती है।

गिरोह की हाई-फाई स्टाइल ने पुलिस को भी चौंकाया
होंडा सिटी जैसी लग्जरी कार से बकरी चोरी करना इस गिरोह की प्लानिंग और दुस्साहस को दर्शाता है। हालांकि, अब इनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है।

मुख्य बिंदु:

  • चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार
  • कुल 8 बकरियां बरामद
  • गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
  • पहले भी 16 बकरियों की चोरी में स्कॉर्पियो कार का हुआ था इस्तेमाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें