अब रेल से जुड़ी हर सेवा मिलेगी एक क्लिक पर, ‘रेलवन’ ऐप से होगा आसान सफर

 

नई दिल्ली, । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को सीआरआईएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ‘रेलवन’ ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में विकसित किया गया है, जो टिकटिंग से लेकर ट्रेन में भोजन बुकिंग तक की सभी प्रमुख सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है।

रेलवे मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘रेलवन’ ऐप के माध्यम से यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, ‘रेल मदद’ सेवाएं, ट्रेन में भोजन की बुकिंग और माल परिवहन से संबंधित जानकारी भी ऐप पर ही मिल सकेगी। ऐप का उद्देश्य यात्रियों को सरल, सहज और समग्र अनुभव देना है। इसे एकीकृत यूज़र इंटरफ़ेस के माध्यम से संभव बनाया गया है।



इस ऐप की खासियत इसका ‘सिंगल साइन-ऑन फीचर’ है, जिससे यात्रियों को अनेक पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री मौजूदा रेल कनेक्ट या यूटीसन मोबाइल ऐप की आईडी से भी लॉग इन कर सकते हैं। इससे अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे मोबाइल की स्टोरेज भी बचेगी।

‘रेलवन’ ऐप में आर-वॉलेट, बायोमेट्रिक लॉगिन और एमपिन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। नए उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद कम जानकारियों के साथ त्वरित पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। केवल पूछताछ करने वाले यात्री मोबाइल नंबर और ओटीपी के ज़रिए गेस्ट लॉगिन से भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप