
- शासन की ओर से सभी कार्यालय के लिए लिखा गया पत्र
बरेली। सरकारी काम में तेजी लाने के लिये और पारदर्शिता के साथ काम कों आगे बढ़ाने के लिये ई ऑफिस व्यवस्था लागू की जा रही है। शासन के निर्देश के बाद प्रशासन ने इसको लेकर सभी विभागों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए।
सचिवालय की तर्ज पर बरेली में कलेक्ट्रेट और विकास भवन में ई ऑफिस व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए गए। हालांकि अभी कई सरकारी विभागों में ई ऑफिस व्यवस्था लागू है। पूरी तरह धरातल पर उतरने के लिए नगर निगम,बिजली विभाग और बीडीए विभाग में अभी यह व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू नहीं हुई है।

शासन की ओर से निर्देश के बाद सीडीओ जग प्रवेश ने जिला विकास अधिकारी दिनेश को इसके लिए नोडल नामित किया है जिसमें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी विभाग ई आफिस व्यवस्था में लागू होने से रह गया है उसको जल्द लागू किया जाए। देखा जाए तो ई ऑफिस व्यवस्था लागू होनें से सरकारी काम में तेजी आएगी और पारदर्शिता के साथ काम होगा। भ्रष्टाचार पर भी रोकथाम हो सकेगी।