
फेस्टिव सेल्स के दौरान अगर आप स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए, तो अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। मोबाइल कंपनियों ने बढ़ती लागत के चलते अपने मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। इसका असर सस्ते से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी स्मार्टफोन्स पर पड़ेगा। बाजार में मौजूद कुछ मॉडलों की कीमतें ₹2,000 तक बढ़ गई हैं, जबकि आने वाले नए हाई-एंड फोन्स की कीमत में ₹6,000 तक का उछाल देखने को मिल सकता है।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन्स की कीमतें बढ़ने के पीछे कई कारण हैं —
- मेमोरी कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत
 - सप्लाई चेन में दबाव
 - डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी
 
इसके अलावा, एंट्री और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाली मेमोरी चिप्स की सप्लाई बाधित हो रही है, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट भी बढ़ गई है।
इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम
कई प्रमुख ब्रांड्स ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स को महंगा कर दिया है —
- Oppo ने अपने F31 मॉडल की कीमत ₹1,000 और Reno14 व Reno14 Pro की कीमत ₹2,000 बढ़ा दी है।
 - Vivo के T4 Lite और T4x मॉडल अब ₹500 रुपये महंगे हो गए हैं।
 - Samsung ने Galaxy A17 की कीमत में ₹500 की बढ़ोतरी की है और बॉक्स से ₹1,000 रुपये वाले चार्जर को हटा दिया है।
 - वहीं OnePlus, Motorola और Realme भी इसी हफ्ते अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं।
 
प्रीमियम मॉडल भी होंगे महंगे
कीमतों में बढ़ोतरी केवल बजट या मिड-रेंज फोन तक सीमित नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले Oppo Find X9 Series, Xiaomi 17 Series और Vivo X300 Series जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी पहले से ऊंची कीमत पर लॉन्च होंगे।















